रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस ने नाम बदलकर किया ‘केयर हेल्थ इंश्योरेंस’

रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस ने नाम बदलकर किया ‘केयर हेल्थ इंश्योरेंस’

रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस ने नाम बदलकर किया ‘केयर हेल्थ इंश्योरेंस’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: September 1, 2020 1:24 pm IST

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र की कंपनी ‘रेलीगेयर हेल्थ इंश्योरेन्स’ ने मंगलवार से अपना ब्रांड नाम बदलकर नया नाम ‘केयर हेल्थ इंश्योरेंस’ कर दिया। कंपनी ने कहा कि सिर्फ नाम बदला गया है जबकि कंपनी की सभी सेवाएं और उत्पाद, पॉलिसियां पूर्ववत बनी रहेंगी।

कंपनी की ब्रांड छवि बदलने को लेकर रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड की कार्यकारी चेयरपर्सन डॉ. रश्मि सलूजा ने वेब-कांफ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्वास्थ्य बीमा के क्षेत्र की प्रमुख कंपनी होने के नाते हमने हमेशा लोगों की ‘केयर’ (देखभाल) पर ध्यान केंद्रित किया। हमने पालिसीधारकों के लिए ‘केयर’ को अस्पताल-भर्ती की सुविधा से लेकर, स्वास्थ्य जाँच, डॉक्टर से परामर्श, रोग की पहचान, घर पर देखभाल और स्वस्थ जीवनशैली तक तक विस्तारित किया। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हमने अपने ब्रांड को नई पहचान ‘केयर हेल्थ इंश्योरेंस’ दी है।’’

कंपनी ने कहा कि केयर हेल्थ इंश्योरेंस की सेवाएं पहले की तरह उपलब्ध रहेंगी। शहरी एवं ग्रामीण भारत में कंपनी 11,000 से अधिक अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्र पर नकदी रहित स्वास्थ्य देखभाल सेवा उपलब्ध कराती है।

 ⁠

भाषा शरद मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में