नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और ऑडी के बाद रेनो इंडिया भी लागत में बढ़ोतरी के चलते अगले महीने अपने सभी मॉडलों के दाम बढ़ाएगी।
कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि वह अपने वाहनों की कीमत में कितनी वृद्धि करने जा रही है।
रेनो इंडिया ने एक बयान में कहा, ”महंगी वस्तुओं, विदेशी मुद्रा दरों में उतार-चढ़ाव, मुद्रास्फीति और नियामकीय जरूरतों से कंपनी पर लागत दबाव बढ़ा है। कीमतों में बढ़ोतरी लागत में वृद्धि को आंशिक रूप से रोकने की कोशिश की है।”
रेनो छोटी कार क्विड, बहुउद्देश्यीय वाहन ट्राइबर और कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर जैसे मॉडल बेचती है।
भाषा
रिया प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर मंत्रिमंडल बजट
1 hour agoसीतारमण बजट पेश करने के लिए लाल रंग के बैग…
1 hour ago