यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री मार्च में लगभग पांच प्रतिशत घटी: फाडा |

यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री मार्च में लगभग पांच प्रतिशत घटी: फाडा

यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री मार्च में लगभग पांच प्रतिशत घटी: फाडा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : April 5, 2022/2:21 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) ऑटोमोबाइल डीलरों की संस्था फाडा ने मंगलवार को कहा कि घरेलू यात्री वाहन खुदरा बिक्री मार्च, 2021 की तुलना में मार्च 2022 में 4.87 प्रतिशत घटकर 2,71,358 इकाई रह गई।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार मार्च 2021 में यात्री वाहनों की 2,85,240 इकाई बिकी थीं।

फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा, ‘भले ही आपूर्ति पिछले महीने से थोड़ी बेहतर हुई हो, लेकिन यात्री वाहनों में उच्च मांग और लंबी प्रतीक्षा अवधि देखी जा रही है, क्योंकि सेमीकंडक्टर उपलब्धता अभी भी एक चुनौती बनी हुई है।’

उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध और चीन में लॉकडाउन से आपूर्ति में और कमी आएगी। इसके साथ ही वाहनों की आपूर्ति भी प्रभावित होगी।

पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री 4.02 प्रतिशत घटकर 11,57,681 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 12,06,191 इकाई थी।

गुलाटी ने कहा, ‘ग्रामीण संकट के कारण दोपहिया खंड पहले से ही खराब प्रदर्शन कर रहा था। वाहन स्वामित्व लागत में वृद्धि और ईंधन की बढ़ती लागत के कारण इसमें और गिरावट देखी गई।’

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 14.91 प्रतिशत बढ़कर 77,938 इकाई रही, जो पिछले साल मार्च में 67,828 इकाई थी।

मार्च 2021 में 38,135 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने तिपहिया वाहनों की बिक्री भी 26.61 प्रतिशत बढ़कर 48,284 इकाई हो गई। हालांकि, सभी श्रेणियों में कुल बिक्री पिछले महीने 2.87 प्रतिशत घटकर 16,19,181 इकाई रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 16,66,996 इकाई थी।

भाषा रिया पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)