रेटगेट ट्रैवल ने एंकर निवेशकों से 599 करोड़ रुपये जुटाए, कल खुलेगा आईपीओ |

रेटगेट ट्रैवल ने एंकर निवेशकों से 599 करोड़ रुपये जुटाए, कल खुलेगा आईपीओ

रेटगेट ट्रैवल ने एंकर निवेशकों से 599 करोड़ रुपये जुटाए, कल खुलेगा आईपीओ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : December 6, 2021/10:35 pm IST

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को खुलने वाले अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले सोमवार को एंकर निवेशकों से 599 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

बीएसई की वेबसाइट पर डाली गई सूचना के अनुसार, कंपनी ने 34 एंकर निवेशकों को 425 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 1,40,90,136 इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है। इस तरह यह राशि 598.83 करोड़ रुपये बैठती है।

एंकर निवेशकों में सिंगापुर सरकार, सिंगापुर का मौद्रिक प्राधिकरण, नोमुरा, गोल्डमैन सैक्श फंड्स, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, सुंदरम एमएफ, एक्सिस एमएफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और बीएनपी पारिबा आर्बिट्रेज शामिल हैं।

यात्रा और आतिथ्य प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी आईपीओ के तहत 375 करोड़ तक के नए शेयर जारी करेगा। इसके अलावा प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 2.26 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 405 से 425 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ सात दिसंबर को खुलकर नौ दिसंबर को बंद होगा। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 1,335.73 करोड़ रुपये जुटाये जाएंगे।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)