आरआईआईएल का मुनाफा जनवरी-मार्च तिमाही में 65 प्रतिशत घटा
आरआईआईएल का मुनाफा जनवरी-मार्च तिमाही में 65 प्रतिशत घटा
नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्टर लिमिटेड (आरआईआईएल) का एकीकृत मुनाफा वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 65 प्रतिशत घटकर 1.06 करोड़ रुपये रह गया।
आरआईआईएल ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका एकीकृत लाभ तीन करोड़ रुपये था।
कंपनी की कुल आय हालांकि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बढ़कर 19.65 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 18.88 करोड़ रुपये थी।
इसके अलावा आरआईआईएल के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए दस रुपये के शेयर पर तीन रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की सिफारिश की है।
भाषा जतिन अजय
अजय

Facebook



