वर्ष 2015-2019 के दौरान सड़क लंबाई 17 प्रतिशत, पंजीकृत गाड़ियों की संख्या 41 प्रतिशत बढ़ी |

वर्ष 2015-2019 के दौरान सड़क लंबाई 17 प्रतिशत, पंजीकृत गाड़ियों की संख्या 41 प्रतिशत बढ़ी

वर्ष 2015-2019 के दौरान सड़क लंबाई 17 प्रतिशत, पंजीकृत गाड़ियों की संख्या 41 प्रतिशत बढ़ी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : September 21, 2021/8:20 pm IST

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) भारत में 2015 से 2019 के दौरान जहां सड़कों की लंबाई 17 प्रतिशत बढ़ी, वहीं पंजीकृत गाड़ियों में 41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। देश में पंजीकृत वाहनों की संख्या 2019 में 41 प्रतिशत बढ़कर 29.6 करोड़ पर पहुंच गयी। वर्ष 2015 में यह संख्या 21 करोड़ थी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़े से यह जानकारी मिली।

दूसरी तरफ सड़कों की लंबाई 2019 में 17 प्रतिशत बढ़कर 63.9 लाख किलोमीटर पर पहुंच गयी जो 2015 में 54.7 किलोमीटर थी। इस दौरान सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या कम हुई है। यह 2019 में 10 प्रतिशत घटकर 1,31,714 रही जो 2015 में 1,46,113 थी।

आंकड़े के अनुसार 2015-20 के दौरान हादसे कम करने के लिहाज से तमिलनाडु का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। उसके बाद क्रमश: केरल, गुजरात और पश्चिम बंगाल का स्थान रहा।

देश ने 2020 से 2030 के दौरान कुल सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यू में 50 प्रतिशत कमी लाने की प्रतिबद्धता जतायी है। सरकार ने दुर्घटना के शिकार लोगों की मदद करने वालों को राहत और प्रोत्साहन देने के लिये योजना तैयार की है।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers