रोलेक्स रिंग्स के आईपीओ को पहले दिन 3.84 गुना अभिदान

रोलेक्स रिंग्स के आईपीओ को पहले दिन 3.84 गुना अभिदान

  •  
  • Publish Date - July 28, 2021 / 09:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) वाहन कलपुर्जा कंपनी रोलेक्स रिंग्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को निर्गम खुलने के कुछ ही घंटों में पूर्ण अभिदान मिल गया। पहले दिन कारोबार बंद होने के समय आईपीओ को 3.84 गुना अभिदान मिला था।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 56,85,556 शेयरों की पेशकश पर 2,18,37,552 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 1.34 गुना तथा खुदरा निवेशकों के खंड को 7.11 गुना अभिदान मिला। आईपीओ के तहत 56 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। साथ ही इसमें 75 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाई गई है।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 880 से 900 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। रोलेक्स रिंग्स ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 219 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर