रॉयल एनफील्ड ने थाईलैंड में स्थानीय असेंबल इकाई शुरू की |

रॉयल एनफील्ड ने थाईलैंड में स्थानीय असेंबल इकाई शुरू की

रॉयल एनफील्ड ने थाईलैंड में स्थानीय असेंबल इकाई शुरू की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : November 25, 2021/6:17 pm IST

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) मोटर साइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने थाईलैंड में स्थानीय असेंबल इकाई (सीकेडी) शुरू किये जाने की घोषणा की है।

कंपनी की अर्जेंटीना और कोलोंबिया के बाद थाईलैंड में यह तीसरी स्थानीय असेंबल इकाई है।

रॉयल एनफील्ड ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘यह इकाई थाईलैंड के स्थानीय बाजार में मांग को पूरा करने के अलावा इंडोनेशिया और वियतनाम समेत दक्षिण-पूर्व एशिया के अन्य सभी देशों के लिए आपूर्ति केंद्र के रूप में काम करेगी।’

कंपनी ने कहा, ‘यह सुविधा हिमालयन, इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 जैसे मॉडल के स्थानीय असेंबल के साथ इस महीने से शुरू होगी।’

इस नयी इकाई की स्थापना को लेकर रॉयल एनफील्ड के कार्यकारी निदेशक बी गोविंदराजन ने कहा, ‘व्यापार को बढ़ाने और बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हम 2020 में अर्जेंटीना और इस वर्ष कोलोंबिया से शुरू होने वाले प्रमुख बाजारों में स्थानीय असेंबली इकाइयों को स्थापित करने की अपनी योजना को अमली जामा पहना रहे हैं।’

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)