फरीदाबाद में 600 करोड़ रुपये के निवेश से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का निर्माण करेगी आरपीएस |

फरीदाबाद में 600 करोड़ रुपये के निवेश से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का निर्माण करेगी आरपीएस

फरीदाबाद में 600 करोड़ रुपये के निवेश से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का निर्माण करेगी आरपीएस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : November 29, 2021/5:05 pm IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी आरपीएस ग्रुप फरीदाबाद में वाणिज्यिक परियोजना वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के निर्माण पर 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। हरियाणा के फरीदाबाद में बनने वाली यह परियोजना 10 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में होगी।

फरीदाबाद की कंपनी आरपीएस ने बयान में कहा कि उसने इस उद्देश्य से बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी विरिदियान आरईडी ग्रुप के साथ हाथ मिलाया है।

बयान में कहा गया है, ‘‘आरपीएस ग्रुप फरीदाबाद में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर स्थापित करने पर 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।’’

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर परियोजना कुल 7.58 एकड़ क्षेत्र में स्थापित की जाएगी। इसमें पट्टे पर देने/बिक्री योग्य कुल 10 लाख वर्ग फुट क्षेत्र होगा।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers