सौर ऊर्जा के पीवी मॉड्यूल्स विनिर्माण के लिये 4,500 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना को मंजूरी

सौर ऊर्जा के पीवी मॉड्यूल्स विनिर्माण के लिये 4,500 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना को मंजूरी

  •  
  • Publish Date - April 7, 2021 / 11:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को एकीकृत सौर पीवी मॉड्यूल्स विनिर्माण संयंत्र की दस हजार मेगावाट की नई क्षमता जोड़ने के वास्ते 4,500 करोड़ रुपये की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) को मंजूरी दे दी।

केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये इस निर्णय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ‘नेशनल प्रोग्राम आन हाई इफीशियेंसी सोलर पीवी मॉड्यूल्स’ के लिये 4,500 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना के बारे में ब्यौरा दिया।

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के इस फैसले से एकीकृत सौर पीवी विनिर्माण संयंत्रों में दस हजार मेगावाट क्षमता को जोड़ा जा सकेगा। इसके तहत सौर पीवी विनिर्माण के क्षेत्र में करीब 17,200 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष निवेश होगा।

सरकार का कहना है कि पीएलआई योजना से करीब 30 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और 1.2 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार प्रापत होगा।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर