जम्मू-कश्मीर में कालीन बुनकरों के लिए 100 करघों के वितरण को 51 लाख रुपये मंजूर

जम्मू-कश्मीर में कालीन बुनकरों के लिए 100 करघों के वितरण को 51 लाख रुपये मंजूर

  •  
  • Publish Date - November 6, 2025 / 08:21 PM IST,
    Updated On - November 6, 2025 / 08:21 PM IST

श्रीनगर, छह नवंबर (भाषा) केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय ने केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड की ‘ऊन प्रसंस्करण योजना’ के तहत जम्मू-कश्मीर में कालीन बुनकरों के लिए 100 करघों की खरीद और वितरण को 51 लाख रुपये मंजूर किए हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यहां यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 51,000 रुपये की लागत वाले प्रत्येक करघे को भारतीय कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईसीटी), श्रीनगर द्वारा विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, जो बुनकरों के लिए उपयुक्त बैक-रेस्ट और आरामदायक बैठने की व्यवस्था प्रदान करता है।

आईआईसीटी, श्रीनगर के निदेशक, जुबैर अहमद ने चालू वित्त वर्ष के लिए सक्रिय बुनकरों के बीच अतिरिक्त 100 ‘मॉडिफाइड मॉडर्न स्टील कार्पेट लूम्स’ को मंजूरी देने के लिए कपड़ा मंत्रालय के कदम की सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘‘इन करघों को आधुनिकृत किया गया है, जो विश्व प्रसिद्ध हाथ से बुने कश्मीरी कालीन बुनने के लिए लंबे समय तक काम करते हैं।’’

आईआईसीटी के निदेशक ने बताया कि कपड़ा मंत्रालय ने करघों की खरीद के लिए 30.60 लाख रुपये की पहली किस्त पहले ही जारी कर दी है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय