रुपया चार पैसे टूटकर 89.20 प्रति डॉलर पर
रुपया चार पैसे टूटकर 89.20 प्रति डॉलर पर
मुंबई, 25 नवंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजार से मिले नकारात्मक संकेतों की वजह से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया शुरुआती बढ़त गंवाकर चार पैसे की गिरावट के साथ 89.20 (अस्थायी) पर बंद हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कच्चे तेल की गिरती कीमतों ने भारतीय मुद्रा को निचले स्तर पर समर्थन दिया। हालांकि, विदेशी कोषों की निकासी से रुपये पर दबाव बना रहा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया 89.02 पर खुला और दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले 89.27 के सबसे निचले स्तर को छू गया। सत्र के आखिरी दौर में यह डॉलर के मुकाबले 89.20 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो अपने पिछले बंद स्तर से चार पैसे की गिरावट है।
सोमवार को रुपया 50 पैसे बढ़कर 89.16 पर बंद हुआ था, जबकि एक दिन पहले शुक्रवार को यह 98 पैसे गिरकर डॉलर के मुकाबले अपने सबसे निचले स्तर 89.66 पर रह गया था।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक, अनुज चौधरी ने कहा कि सकारात्मक घरेलू बाजार और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने रुपये को समर्थन दिया। हालांकि, मजबूत डॉलर और विदेशी संस्थागत निवेशकों की धन निकासी ने तेज बढ़त को रोक दिया।
चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि डॉलर की आयातकों की मांग और विदेशी कोषों की ओर से निकासी के कारण रुपया थोड़े नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी और सकारात्मक वैश्विक बाजार, रुपये को निचले स्तर पर समर्थन प्रदान कर सकते हैं। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर कटौती की फिर से बातचीत हो रही है जिससे उतार-चढ़ाव आ सकता है। डॉलर-रुपये की हाजिर कीमत के 89 रुपये से 89.50 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।’’
इस बीच, विश्व की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला, डॉलर इंडेक्स 0.06 प्रतिशत घटकर 100.01 रह गया।
वैश्विक कच्चा तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.49 प्रतिशत घटकर 63.06 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
घरेलू शेयर बाजार में, सेंसेक्स 313.70 अंक टूटकर 84,587.01 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 25,884.80 अंक गिरकर 25,884.80 रह गया।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुद्ध आधार पर 4,171.75 करोड़ रुपये की शेयरों की बिक्री की।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



