अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे कमजोर होकर 88.75 पर बंद

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे कमजोर होकर 88.75 पर बंद

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे कमजोर होकर 88.75 पर बंद
Modified Date: November 3, 2025 / 06:18 pm IST
Published Date: November 3, 2025 6:18 pm IST

मुंबई, तीन नवंबर (भाषा) रुपया में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही और सोमवार को यह डॉलर के मुकाबले पांच पैसे कमजोर होकर 88.75 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो इसके सर्वकालिक निम्नतम स्तर के करीब है। डॉलर की मजबूती और विदेशी पूंजी की निकासी के कारण रुपये में यह गिरावट आई।

विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच रुपये को निचले स्तरों पर समर्थन मिला।

 ⁠

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 88.73 प्रति डॉलर के भाव पर खुला और 88.80 के निचले स्तर तक चला गया। कारोबार के अंत में रुपया डॉलर के मुकाबले 88.75 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद स्तर से पांच पैसे की गिरावट दर्शाता है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल के आक्रामक रुख के बाद, रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले एक पैसे की गिरावट के साथ 88.70 पर बंद हुआ था। एक दिन पहले बृहस्पतिवार को यह 47 पैसे टूटा था।

घरेलू मुद्रा 14 अक्टूबर को डॉलर के मुकाबले 88.81 के अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुई थी।

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक (मुद्रा एवं जिंस) अनुज चौधरी ने कहा कि मजबूत डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में व्यापक मजबूती के बीच भारतीय रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर के करीब पहुंच गया। हालांकि, सकारात्मक घरेलू शेयर बाजारों ने गिरावट को कम किया।

उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक का कोई हस्तक्षेप भी रुपये को समर्थन दे सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘डॉलर-रुपये का हाजिर भाव 88.50 से 89.10 के बीच रहने की उम्मीद है।’’

इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.13 प्रतिशत बढ़कर 99.75 पर पहुंच गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.02 प्रतिशत गिरकर 64.76 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स 39.78 अंक बढ़कर 83,978.49 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 41.25 अंक बढ़कर 25,763.35 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 6,769.34 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री की।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में