रुपया 50 पैसे की बढ़त के साथ 89.16 प्रति डॉलर पर
रुपया 50 पैसे की बढ़त के साथ 89.16 प्रति डॉलर पर
मुंबई, 24 नवंबर (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 50 पैसे के उछाल के साथ 89.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच बैंकों और आयातकों की डॉलर बिकवाली से रुपये में यह गिरावट आई।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि ने इसके अलावा रिजर्व बैंक के संभावित हस्तक्षेप से भी घरेलू मुद्रा को समर्थन मिला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 89.46 प्रति डॉलर पर मजबूती के साथ खुला। कारोबार के दौरान 89.05 से 89.50 प्रति डॉलर के दायरे में रहा। अंत में यह 89.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 50 पैसे का उछाल है।
स्थानीय एवं वैश्विक शेयर बाजारों में व्यापक बिकवाली दबाव और व्यापार संबंधी अनिश्चितताओं के बीच विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर की भारी मांग के कारण रुपया शुक्रवार को 98 पैसे टूटकर अपने सर्वकालिक निचले स्तर 89.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इससे पहले एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट 24 फरवरी, 2022 को डॉलर के मुकाबले 99 पैसे की दर्ज की गई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा, ‘‘केंद्रीय बैंक और एमएससीआई इंडेक्स से संभावित दखल और पुनर्सतुलन संबंधी निवेश बढ़ने के कारण एशियाई मुद्राओं में रुपया सबसे ज़्यादा चढ़ा। हालांकि, विदेशी कोषों की निकासी, बढ़ते व्यापार घाटे और बड़ी करेंसी के मुकाबले डॉलर इंडेक्स के मजबूत होने से रुपये का रुख और धारणा कमजोर बनी हुई है।’’
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 100.15 पर आ गया।
घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स 331.21 अंक टूटकर 84,900.71 अंक पर जबकि निफ्टी 108.65 अंक फिसलकर 25,959.50 अंक पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62.07 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को शुद्ध रूप से 4,171.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



