रुपया नौ पैसे की तेजी के साथ 83.52 प्रति डॉलर पर बंद

रुपया नौ पैसे की तेजी के साथ 83.52 प्रति डॉलर पर बंद

  •  
  • Publish Date - April 18, 2024 / 08:49 PM IST,
    Updated On - April 18, 2024 / 08:49 PM IST

मुंबई, 18 अप्रैल (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया बृहस्पतिवार को चार सप्ताह के अपने निचले स्तर से उबरता हुआ नौ पैसे की तेजी के साथ 83.52 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा और ब्रेंट क्रूड आयल की कीमत अपने उच्च स्तर से नीचे आने के साथ रुपये में मजबूती आई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.51 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 83.49 प्रति डॉलर के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में यह डॉलर के मुकाबले 83.52 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से नौ पैसे मजबूत है।

रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की गिरावट के साथ 83.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था और पिछले चार सप्ताह के दूसरी बार अपने निचले स्तर पर चला गया था।

‘रामनवमी’ के मौके पर बुधवार को विदेशीमुद्रा बाजार बाजार बंद थे।

शेयरखान आय बीएनपी परिबा के शोध विश्लेषक, अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि रुपया थोड़ा कमजोर रहेगा क्योंकि फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के आक्रामक रुख और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती में देरी की संभावनाओं के कारण डॉलर के मजबूत रहने की उम्मीद है।’’

चौधरी ने कहा कि भू-राजनीतिक अनिश्चितताएं उच्च स्तर पर रुपये पर दबाव डाल सकती हैं।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 105.87 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.48 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 454.69 अंक की गिरावट के साथ 72,488.99 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 4,260.33 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण