रुपया 16 पैसे टूटकर 79.98 रुपये प्रति डॉलर पर बंद |

रुपया 16 पैसे टूटकर 79.98 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

रुपया 16 पैसे टूटकर 79.98 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : July 18, 2022/7:46 pm IST

मुंबई, 18 जुलाई (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 16 पैसे की गिरावट के साथ 79.98 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह थोड़े समय के लिए 80 रुपये प्रति डॉलर के मनोवैज्ञानिक निचले स्तर तक चला गया था।

बाजार सूत्रों ने कहा कि रुपये में गिरावट आने का कारण कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी और विदेशी पूंजी की बाजार से लगातार निकासी जारी रहना है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.76 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान यह गिरावट के साथ 80.00 के मनोवैज्ञानिक निम्न स्तर को छू गया। बाद में रुपये में थोड़ा सुधार आया और यह कारोबार के अंत में 16 पैसे की गिरावट के साथ 79.98 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की तेजी के साथ 79.82 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, श्रीराम अय्यर के अनुसार, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशीमुद्रा की सतत निकासी के कारण रुपया अपने नये निम्न स्तर को छू गया और सोमवार को डॉलर के मुकाबले गिरावट के साथ बंद हुआ।

अधिकतर एशियाई और उभरते बाजार की मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने की वजह से रुपये की गिरावट पर कुछ अंकुश लगा।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशीमुद्रा एवं सर्राफा विश्लेषक, गौरांग सोमैया ने कहा, ‘‘शुक्रवार को रुपये में तेजी आने के बाद रुपये पर निरंतर दबाव रहा। अगले हफ्ते जारी होने वाले फेडरल रिजर्व के नीतिगत बयान से पहले बाजार के प्रतिभागियों ने सतर्कता बनाये रखी।’’

सोमैया ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि अल्पावधि में डॉलर-रुपये (हाजिर भाव) 79.79 और 80.20 के दायरे में रहेगा।’’

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.58 प्रतिशत घटकर 107.43 अंक रह गया।

घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई सेंसेक्स 760.37 अंक बढ़कर 54,521.15 अंक पर बंद हुआ।

इसके अलावा वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.82 प्रतिशत बढ़कर 102.98 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक, पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 1,649.36 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री की।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)