शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे टूटकर 74.53 पर

शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे टूटकर 74.53 पर

  •  
  • Publish Date - November 16, 2021 / 01:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

Dollar vs Inr latest update : मुंबई, 16 नवंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों और अमेरिकी मुद्रा में नरम रुख के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे टूटकर 74.53 पर पहुंच गया।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय में, रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर रुख के साथ 74.49 पर खुला। इसके बाद रुपया और नीचे गिरकर 74.53 पर पहुंच गया जो पिछले बंद के मुकाबले सात पैसे की गिरावट को दिखाता है।

इससे पिछले कारोबारी दिवस सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.46 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत चढ़कर 95.42 पर आ गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 82.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

भाषा जतिन मनीषा

मनीषा