शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे मजबूत

शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे मजबूत

  •  
  • Publish Date - February 22, 2021 / 05:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

मुंबई, 22 फरवरी (भाषा) अमेरिकी मुद्रा में नरमी तथा विदेशी निवेशकों के जारी निवेश से सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 72.54 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 72.58 प्रति डॉलर पर खुला और कुछ देर में 72.54 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह पिछले दिवस के स्तर से 11 पैसे की मजबूती है।

बृहस्पतिवार को रुपया 72.65 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर मुद्रा बाजार बंद थे।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.04 प्रतिशत गिरकर 90.32 पर आ गया।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार रहे। उन्होंने शुक्रवार को 118.75 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.06 फीसदी बढ़कर 62.80 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

भाषा सुमन

सुमन