रुपया चार पैसे मजबूत होकर 83.57 प्रति डॉलर पर बंद

रुपया चार पैसे मजबूत होकर 83.57 प्रति डॉलर पर बंद

  •  
  • Publish Date - June 21, 2024 / 08:58 PM IST,
    Updated On - June 21, 2024 / 08:58 PM IST

मुंबई, 21 जून (भाषा) रुपया दो महीने के निचले स्तर से उबरकर शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले चार पैसे मजबूत होकर 83.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों के हालिया पूंजी प्रवाह और विदेशों में कच्चे तेल की स्थिर कीमतों से रुपये को समर्थन मिला।

हालांकि, विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजार में कमजोर निवेशक धारणा होने से रुपये की तेजी प्रभावित हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में स्थानीय रुपया 83.60 पर खुला। यह कारोबार के दौरान 83.49 प्रति डॉलर के ऊपरी स्तर पर भी पहुंच गया। बाद में रुपया 83.63 के निचले स्तर को छूने के बाद 83.57 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ।

इस तरह रुपये में पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की बढ़त दर्ज की गई। बृहस्पतिवार को रुपया 17 पैसे की गिरावट के साथ दो माह के निचले स्तर 83.61 रुपये प्रति डॉलर पर लुढ़क गया था।

इससे पहले रुपया इस साल 16 अप्रैल को 83.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाय बीएनपी परिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि अनुकूल वृहद-आर्थिक आंकड़े और रिजर्व बैंक द्वारा हस्तक्षेप की रिपोर्ट आने से रुपये में तेजी आई। हालांकि कमजोर घरेलू बाजार और मजबूत अमेरिकी डॉलर ने तेज बढ़त पर अंकुश लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का निवेश और रिजर्व बैंक का कोई भी हस्तक्षेप रुपये को निचले स्तर पर सहारा दे सकता है। कारोबारी पीएमआई और अमेरिका के आवास बिक्री आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। डॉलर-रुपये का हाजिर भाव 83.20 रुपये से 84 रुपये के बीच रहने का अनुमान है।’’

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 1,790.19 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिक्री की। इसके पहले विदेशी निवेशक कई दिनों तक खरीदारी कर रहे थे।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत बढ़कर 105.36 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.09 प्रतिशत घटकर 85.63 डॉलर प्रति बैरल रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 269.03 अंक घटकर 77,209.90 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 65.90 अंक की गिरावट के साथ 23,501.10 अंक पर बंद हुआ। पिछले सत्र में दोनों ही सूचकांक अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुए थे।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण