उभरते बाजारों की मुद्राओं में पिछले सप्ताह रुपये का प्रदर्शन सबसे खराब रहा |

उभरते बाजारों की मुद्राओं में पिछले सप्ताह रुपये का प्रदर्शन सबसे खराब रहा

उभरते बाजारों की मुद्राओं में पिछले सप्ताह रुपये का प्रदर्शन सबसे खराब रहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : September 29, 2022/9:48 pm IST

मुंबई, 29 सितंबर (भाषा) उभरते बाजारों की मुद्राओं में रुपये का प्रदर्शन पिछले सप्ताह सबसे खराब रहा है। एक रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।

एक्यूट रेटिंग एंड रिसर्च की रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि यदि 2022-23 के वित्त वर्ष की शुरुआत से तुलना की जाए, तो अन्य मुद्राओं की तुलना में रुपये का प्रदर्शन बेहतर रहा है। इस दौरान रुपये में 7.6 प्रतिशत की गिरावट आई है।

एजेंसी ने कहा कि एक सप्ताह में ही रुपया में 2.4 प्रतिशत की गिरावट आ गई और यह 81.85 प्रति डॉलर पर आ गया है। इस तरह रुपया सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली मुद्रा बन गया है।

हालांकि, बृहस्पतिवार को रुपया अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से उबरा और 20 पैसे की बढ़त के साथ 81.73 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

चालू वित्त वर्ष की बात की जाए, तो रुपये एक अंक में यानी 7.6 प्रतिशत टूटा है। वहीं दक्षिण कोरिया की मुद्रा वान में 16.9 प्रतिशत, फिलिपीन की मुद्रा में 14.3 प्रतिशत की गिरावट आई है। चीन का युआन इस दौरान 12.8 प्रतिशत टूटा है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers