चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः सीबीआरई

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः सीबीआरई

  •  
  • Publish Date - April 30, 2024 / 09:55 PM IST,
    Updated On - April 30, 2024 / 09:55 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) देश के सात प्रमुख शहरों में जनवरी-मार्च तिमाही में चार करोड़ रुपये या उससे अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ गई। सीबीआरई ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

रियल एस्टेट सलाहकार सीबीआरई साउथ एशिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मार्च तिमाही में समग्र आवास बिक्री में चार करोड़ रुपये और उससे अधिक कीमत वाले लक्जरी घरों की हिस्सेदारी लगभग पांच प्रतिशत रही।

आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जनवरी-मार्च के दौरान देश के सात प्रमुख शहरों में चार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य वाले घरों की कुल बिक्री 4,140 इकाई रही। एक साल पहले की समान अवधि में इस मूल्य वर्ग के 3,780 घर बिके थे।

सीबीआरई में चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका) अंशुमान मैगजीन ने कहा, ‘भारतीय लक्जरी रियल एस्टेट क्षेत्र निरंतर विस्तार के लिए मजबूत बुनियाद को दर्शाता है। यह परिवारों की आय और उपभोक्ता व्यय की ताकत में लगातार वृद्धि पर आधारित है।’

उन्होंने कहा कि इस खंड में सकारात्मक बिक्री का लाभ उठाते हुए देश भर में रियल एस्टेट डेवलपर नई परियोजनाएं लाने की तैयारी में हैं।

समीक्षाधीन अवधि में दिल्ली-एनसीआर में चार करोड़ रुपये और उससे अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री 1,880 इकाइयों से घटकर 1,150 इकाइयों पर आ गई।

बेंगलुरु में लक्जरी घरों की बिक्री 70 इकाई से घटकर 10 इकाई पर आ गई। इसी तरह कोलकाता में भी बिक्री घटकर 70 इकाई रह गई।

हालांकि मुंबई, पुणे और हैदराबाद में लक्जरी घरों की बिक्री बढ़ी है। मुंबई में 1,330 लक्जरी घर बिके जबकि साल भर पहले 1,150 घर बिके थे।

पुणे में बिक्री 150 इकाई से कई गुना बढ़कर 700 इकाई हो गई। इसी तरह हैदराबाद में भी लक्जरी घरों की बिक्री 380 इकाई से बढ़कर 800 इकाई हो गई।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण