सेल्सफोर्स भारत में निवेश और विकास जारी रखेगी: परमेश्वरन

सेल्सफोर्स भारत में निवेश और विकास जारी रखेगी: परमेश्वरन

सेल्सफोर्स भारत में निवेश और विकास जारी रखेगी: परमेश्वरन
Modified Date: November 9, 2025 / 03:38 pm IST
Published Date: November 9, 2025 3:38 pm IST

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) अमेरिका की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी सेल्सफोर्स भारत में निवेश और कारोबार का विस्तार जारी रखेगी, क्योंकि देश में प्रतिभाओं का बड़ा और उपयुक्त समूह उपलब्ध है। कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (दक्षिण एशिया) अरुण कुमार परमेश्वरन ने यह जानकारी दी।

कंपनी ने 2005 में हैदराबाद में अपने पहले एक्सिलेंस सेंटर के साथ भारत में परिचालन शुरू किया था। अब सेल्सफोर्स छह स्थानों पर फैली है, जिसका वार्षिक राजस्व एक अरब डॉलर और कार्यबल 13,000 से अधिक है। अमेरिका के बाद भारत कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।

परमेश्वरन ने कहा, ‘‘2020 में हमारे कर्मचारियों की संख्या लगभग 2,500 थी, अब यह 13,000 से अधिक हो गई है, यानी पांच गुना से भी ज्यादा। हम भारत में निवेश और विस्तार जारी रखेंगे क्योंकि यहां बहुमूल्य कौशल मौजूद हैं, जिन्हें हर कोई नियुक्त करना चाहता है।’’

 ⁠

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में