नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया शुक्रवार को बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध हो गई।
सनोफी इंडिया से अलग होने के बाद सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया एक अलग कानूनी इकाई बन गई है।
इस विभाजन को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने मंजूरी दी और यह विभाजन एक जून, 2024 से प्रभावी हो गया।
सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया के प्रबंध निदेशक हिमांशु बख्शी ने एक बयान में कहा, ”भारत के उपभोक्ता स्वास्थ्य सेवा बाजार में काफी संभावनाएं हैं। एससीएचआईएल का बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होना हमारे लिए मील का पत्थर है।”
उन्होंने कहा कि कंपनी डिजिटल नवाचारों की संस्कृति को प्रोत्साहित करके उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करना चाहती है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण