सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 63 करोड़ रुपये हुआ

सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 63 करोड़ रुपये हुआ

सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 63 करोड़ रुपये हुआ
Modified Date: November 12, 2025 / 10:14 pm IST
Published Date: November 12, 2025 10:14 pm IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत बढ़कर 63 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 45 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि चालू वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व 234 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 160 करोड़ रुपये था।

 ⁠

कंपनी जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।

सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया के प्रबंध निदेशक हिमांशु बख्शी ने कहा, ‘‘हमारी तीसरी तिमाही के नतीजे हमारे विविधीकृत पोर्टफोलियो की मजबूती को दर्शाते हैं, जिससे इस तिमाही में निरंतर वृद्धि की गति बनी हुई है। घरेलू कारोबार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और निर्यात से राजस्व वृद्धि को अतिरिक्त गति मिल रही है।’’

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में