Saving Scheme : न्यू ईयर धमाका.. इस स्कीम में टैक्स बचने के साथ धमाकेदार तरीके से होगी सेविंग! जानिए पूरी डिटेल

PPF Scheme: नए साल में नई स्कीम में पैसा लगाकर भी निवेश और बचत की जा सकती है। दरअसल, हम जिस स्कीम के बारे में बात कर रहे हैं उस स्कीम का नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ है।

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2022 / 07:38 PM IST
,
Published Date: December 31, 2022 7:38 pm IST

नई दिल्ली। PPF Scheme: नए साल में लोगों को अपने भविष्य और पैसों की बचत को लेकर काफी उम्मीदें रहती है। ताकी अपनी कमाई में भी इजाफा कर सकें या फिर बचत को बढ़ावा दे सके। ऐसे में नए साल में नई स्कीम में पैसा लगाकर भी निवेश और बचत की जा सकती है। दरअसल, हम जिस स्कीम के बारे में बात कर रहे हैं उस स्कीम का नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ है।

XBB.1.5 Covid variant : वैक्सीन को भी बेअसर कर सकता है कोरोना का ये खतरनाक वैरिएंट! वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

15 साल तक करना होगा निवेश

इस स्कीम में हर साल अपने हिसाब से भी अमाउंट निवेश की जा सकती है। पीपीएफ एक लंबी अवधि का निवेश है, जिसकी मैच्योरिटी 15 साल के बाद होती है। 15 साल तक इस स्कीम में पैसा निवेश करना होता है।

Nostradamus Predictions For 2023 : साल २०२३ को लेकर नास्त्रेदमस ने की ये डरावनी भविष्यवणियां, दिल दहला देंगी घटनाएं

500 रुपये से शुरुआत

इस स्कीम में मिनिमम 500 रुपये एक वित्त वर्ष में जमा करना होता है। इसके अलावा एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये इस स्कीम में निवेश किए जा सकते हैं, वहीं इस स्कीम में प्रत्येक योग्य भारतीय नागरिक के जरिए अकाउंट खोला सकता है। प्रत्येक वित्त वर्ष में इस खाते में मिनिमम बैलेंस जमा करना काफी जरूरी है, नहीं तो इससे अकाउंट और मिलने वाले ब्याज पर भी असर पड़ सकता है।

नए साल के जश्न को लेकर अलर्ट मोड में राजधानी पुलिस, रात 8 बजे के बाद ये काम नहीं कर पाएंगे लोग, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

7.1 फीसदी की दर से ब्याज

इसके साथ ही पीपीएफ में 15 सालों की मैच्योरिटी पीरियड के बाद भी अगर इसे आगे बढ़ाना चाहें तो 5-5 साल के हिसाब से बढ़ाया जा सकता है। वर्तमान में इस स्कीम में 7.1 फीसदी की दर से ब्याज हासिल होता है। साथ ही इस स्कीम में मैच्योरिटी अमाउंट और ब्याज के पैसों पर टैक्स में भी छूट हासिल है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें