एसबीआई का फॉर्मोसा बॉन्ड जारी करना विदेशी निवेशकों के बढ़ते भरोसे का प्रमाण: खारा |

एसबीआई का फॉर्मोसा बॉन्ड जारी करना विदेशी निवेशकों के बढ़ते भरोसे का प्रमाण: खारा

एसबीआई का फॉर्मोसा बॉन्ड जारी करना विदेशी निवेशकों के बढ़ते भरोसे का प्रमाण: खारा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : January 28, 2022/5:59 pm IST

मुंबई, 28 जनवरी (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन दिनेश खारा ने शुक्रवार को कहा कि बैंक द्वारा फॉर्मोसा बॉन्ड जारी कर 30 करोड़ डॉलर जुटाना विदेशी निवेशकों का भारत के विकास पर भरोसे का प्रमाण है।

सार्वजानिक क्षेत्र के एसबीआई बैंक ने हाल में अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से फॉर्मोसा बॉन्ड के जरिये 30 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। फॉर्मोसा बांड ताइवान में जारी किया गया एक बांड है। एसबीआई यह बॉन्ड जारी करने वाला देश का पहला बैंक है।

खारा ने इंडिया आईएनएक्स पर फॉर्मोसा बॉन्ड्स के सूचीबद्धता समारोह में कहा, ‘किसी भी भारतीय वाणिज्यिक बैंक द्वारा फॉर्मोसा बॉन्ड का यह पहला सफल निर्गम, विदेशी निवेशकों द्वारा भारत की विकास गाथा और एसबीआई में भी दिखाए गए विश्वास का प्रमाण है।’

उन्होंने कहा, ‘यह एक विकसित देश होने के अगले कदम की दिशा में भारत के बढ़ते कदम को दर्शाता है।’

भाषा जतिन प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)