सेबी के तीन के नये कार्यकारी निदेशकों ने संभाला कार्यभार

सेबी के तीन के नये कार्यकारी निदेशकों ने संभाला कार्यभार

सेबी के तीन के नये कार्यकारी निदेशकों ने संभाला कार्यभार
Modified Date: August 22, 2025 / 06:36 pm IST
Published Date: August 22, 2025 6:36 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शुक्रवार को बताया कि उसके तीन नये कार्यकारी निदेशकों… अमित प्रधान, अवनीश पांडेय और संजय चंद्रकांत पुराओ ने शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया।

कार्यकारी निदेशक के रूप में पदोन्नति से पहले प्रधान, पांडेय और पुराओ सेबी में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।

सेबी ने तीन अलग-अलग बयानों में कहा कि अपनी नई भूमिका में, प्रधान कानूनी मामलों और अभियोजन एवं निपटान विभाग का कार्यभार संभालेंगे, पांडेय सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का प्रबंधन करेंगे जबकि पुराओ वित्त जांच विभाग, वसूली और धनवापसी के साथ-साथ आंतरिक जांच विभाग का भी कार्यभार संभालेंगे।

 ⁠

अपनी पूर्व भूमिका में, प्रधान सेबी में मुख्य महाप्रबंधक और क्षेत्रीय निदेशक थे और नयी दिल्ली स्थित उत्तरी क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख थे।

पांडेय सेबी में मुख्य महाप्रबंधक रह चुके हैं। उनके पास प्रतिभूति बाजार नियामकीय क्षेत्र में लगभग तीन दशक का अनुभव है।

पुराओ मुख्य महाप्रबंधक थे और 1996 में सेबी में शामिल होने के बाद से उन्होंने विभिन्न विभागों को संभाला है।

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में