फ्रैक्टल, अमागी मीडिया, सहजानंद मेडिकल को आईपीओ लाने की सेबी ने मंजूरी दी

फ्रैक्टल, अमागी मीडिया, सहजानंद मेडिकल को आईपीओ लाने की सेबी ने मंजूरी दी

फ्रैक्टल, अमागी मीडिया, सहजानंद मेडिकल को आईपीओ लाने की सेबी ने मंजूरी दी
Modified Date: November 24, 2025 / 07:29 pm IST
Published Date: November 24, 2025 7:29 pm IST

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) कृत्रिम मेधा (एआई) समाधान प्रदाता फ्रैक्टल एनालिटिक्स, सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी अमागी मीडिया लैब्स और स्टेंट विनिर्माता सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की वेबसाइट पर डाले गए दस्तावेजों में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

सेबी ने 17-18 नवंबर को आईपीओ लाने की मंजूरी देने वाले अपनी टिप्पणी रखीं। तीनों कंपनियों ने जुलाई-अगस्त के बीच अपने मसौदा दस्तावेज दायर किए थे।

 ⁠

फ्रैक्टल अपने आईपीओ के माध्यम से कुल 4,900 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। निर्गम के तहत 1,279.3 करोड़ रुपये के नए शेयर और 3,620.7 करोड़ रुपये के मौजूदा शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफस) शामिल है।

अमागी मीडिया लैब्स का प्रस्तावित निर्गम 1,020 करोड़ रुपये के ताज़ा शेयरों और 3.41 करोड़ इक्विटी शेयरों के ओएफएस का मिश्रण है।

वहीं, हृदयरोग में इस्तेमाल होने वाले स्टेंट की विनिर्माता सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज का आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश पर आधारित है। इसके तहत शारदा ट्रस्ट, समारा कैपिटल, कोटक प्री-आईपीओ कोष और एनएचपीईए स्पार्कल होल्डिंग 2.76 करोड़ शेयर बेचेंगे।

तीनों कंपनियों के शेयरों को बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध किए जाने का प्रस्ताव है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में