मोबिक्विक के 1,900 करोड़ रुपये के आईपीओ को सेबी की मंजूरी

मोबिक्विक के 1,900 करोड़ रुपये के आईपीओ को सेबी की मंजूरी

  •  
  • Publish Date - October 8, 2021 / 02:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) मोबिक्विक को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से 1,900 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मंजूरी मिल गई है।

गुरुग्राम की कंपनी ने सेबी के पास जुलाई में आईपीओ के लिए दस्तावेज (डीआरएचपी) जमा कराए थे।

कंपनी का आईपीओ से 1,900 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा है। आईपीओ के तहत 1,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी के मौजूदा शेयरधारक 400 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।

मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों ने बताया कि सेबी ने मोबिक्विक के आईपीओ को मंजूरी दे दी है। इस बारे में कंपनी से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

भाषा अजय अजय प्रणव

प्रणव