नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने दिवालिया घोषित कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड (केएसबीएल) के निवेशकों के लिए दावे दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर मंगलवार को मार्च 2026 कर दी है।
पहले यह समयसीमा 31 दिसंबर थी।
केएसबीएल को 23 नवंबर, 2020 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) द्वारा दिवालिया घोषित किया गया था। इसके बाद निवेशकों को केएसबीएल के खिलाफ दावे प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया था, दावे जमा करने की अंतिम तिथि दो जून, 2025 निर्धारित की गई थी।
मई 2025 में सेबी की घोषणा की प्रतिक्रिया के बाद एनएसई के साथ दावा दायर करने की समय सीमा 31 दिसंबर, 2025 तक बढ़ा दी गई थी।
सेबी ने एक बयान में कहा, ”जागरूकता और समयसीमा बढ़ाए जाने के बाद बड़ी संख्या में निवेशकों द्वारा अपने दावे दाखिल किए गए हैं। इसे देखते हुए, दावे दाखिल करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 31 मार्च, 2026 करने का निर्णय लिया गया है।”
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय