सेबी ने वीडियोकॉन के शेयरों में धोखाधड़ी वाले कारोबार को लेकर आठ इकाइयों पर जुर्माना लगाया |

सेबी ने वीडियोकॉन के शेयरों में धोखाधड़ी वाले कारोबार को लेकर आठ इकाइयों पर जुर्माना लगाया

सेबी ने वीडियोकॉन के शेयरों में धोखाधड़ी वाले कारोबार को लेकर आठ इकाइयों पर जुर्माना लगाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : September 20, 2021/8:36 pm IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लि. के शेयरों में धोखाधड़ी वाले कारोबार के लिए आठ इकाइयों पर जुर्माना लगाया है।

ये इकाइयां हैं…… एक्यूटी मर्चेंट्स प्राइवेट लि., गोदावरी कमर्शियल सर्विसेज लि., कावेरी गुड्स प्राइवेट लि., इन्वोरेक्स विन्कॉम प्राइवेट लि., कोस्टल फर्टिलाइजर्स लि., आकांक्षा कमोडिटीज प्राइवेट लि., मेसर्स अग्रवाल होल्डिंग्स तथा सुपरडील फिनकॉम प्राइवेट लि.।

धोखाधड़ी और अनुचित व्यापार व्यवहार प्रतिबंध नियमों के उल्लंघन के लिए इन इकाइयों को संयुक्त रूप से 16 लाख रुपये का जुर्माना देना होगा।

सेबी ने यह आदेश अप्रैल-सितंबर, 2017 की अपनी जांच के बाद दिया है।

सेबी ने अपने आदेश में कहा कि जांच में यह तथ्य सामने आया है कि एक-दूसरे से जुड़ी ये इकाइयां जांच की अवधि के दौरान ट्रेडिंग कर रही थीं।

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)