सेबी ने एनसीडीईएक्स को सरसों बीज के नए अनुबंध जारी करने से रोका |

सेबी ने एनसीडीईएक्स को सरसों बीज के नए अनुबंध जारी करने से रोका

सेबी ने एनसीडीईएक्स को सरसों बीज के नए अनुबंध जारी करने से रोका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : October 8, 2021/11:18 am IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सरसों तेल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने की कोशिशों के बीच शुक्रवार को जिंस एक्सचेंज एनसीडीईएक्स को अगले आदेश तक सरसों के बीज के नए अनुबंध जारी करने से रोक दिया।

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडेक्स) के लिए नये निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

सेबी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस समय चल रहे अनुबंधों के संबंध में, कोई नयी स्थिति अपनाने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। उसने कहा, ‘अगले आदेश तक सरसों के बीज का कोई नया अनुबंध जारी नहीं किया जाएगा।’

भाषा प्रणव अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)