सेबी ने अधिग्रहण संबंधी समिति का पुनर्गठन किया

सेबी ने अधिग्रहण संबंधी समिति का पुनर्गठन किया

  •  
  • Publish Date - June 20, 2021 / 10:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने अपनी अधिग्रहण संबंधी समिति का पुनर्गठन किया है।यह समति अधिग्रहण के मामलों को देखती है तथा सार्वजनिक शेयरधारकों से अतिरिक्त शेयर खरीद के खुली पेशकश से छूट देने के अधिग्रहणकर्ता के प्रस्ताव पर सिफारिश करती है।

सेबी द्वारा दी गयी सूचना के मुताबिक उसने डेलॉयट इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ एन वेंकटराम को इस समिति का नया सदस्य नियुक्त किया है।

कर्नाटक और केरल उच्च न्यायालयों के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एन के सोढ़ी की अध्यक्षता वाली यह समिति इस तरह के आवेदनों को लेकर सेबी को सिफारिशें देती हैं जिसके बाद नियामक आदेश जारी करने से पहले संबंधित पक्षों को एक अवसर प्रदान करता है।

सोढ़ी प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण के पूर्व अध्यक्ष भी हैं।

समिति के दूसरे सदस्यों में डी खंबाटा (महाराष्ट्र के पूर्व महाधिवक्ता) और टॉमस मैथ्यू टी (एलआईसी के पूर्व चैयरमैन) शामिल हैं।

सेबी ने पहली बार नवंबर 2007 में चार सदस्यीय अधिग्रहण संबंधी का गठन किया था। तब बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व चैयरमैन के कन्नन को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

भाषा

प्रणव मनोहर

मनोहर