कोलकाता, 13 नवंबर (भाषा) सेन्को गोल्ड लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ चार गुना होकर 48.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 12.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सेन्को गोल्ड लिमिटेड की एकीकृत आय सालाना आधार दो प्रतिशत बढ़कर 1,536.1 करोड़ रुपये हो गई, जबकि कंपनी की समायोजित कर-पूर्व आय (एबिटा) 30 प्रतिशत बढ़कर 106.5 करोड़ रुपये हो गई।
सेन्को गोल्ड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुवनकर सेन ने कहा कि कंपनी ने 11,650 रुपये प्रति ग्राम की रिकॉर्ड उच्च सोने की कीमत, भारी बारिश और वैश्विक अनिश्चितताओं जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया।
भाषा योगेश अजय
अजय