त्योहारी खरीदारी से सेनको गोल्ड की अक्टूबर में बिक्री 56 प्रतिशत बढ़कर 1,700 करोड़ रुपये

त्योहारी खरीदारी से सेनको गोल्ड की अक्टूबर में बिक्री 56 प्रतिशत बढ़कर 1,700 करोड़ रुपये

त्योहारी खरीदारी से सेनको गोल्ड की अक्टूबर में बिक्री 56 प्रतिशत बढ़कर 1,700 करोड़ रुपये
Modified Date: November 6, 2025 / 06:39 pm IST
Published Date: November 6, 2025 6:39 pm IST

मुंबई, छह नवंबर (भाषा) आभूषण खुदरा विक्रेता सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स की अक्टूबर में बिक्री दिवाली और धनतेरस में मजबूत खरीदारी के कारण सालाना आधार पर 56 प्रतिशत बढ़कर 1,700 करोड़ रुपये से अधिक रही। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि मूल्य के लिहाज से सोने की बिक्री में 60 प्रतिशत और हीरे की बिक्री में 32 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हुई।

 ⁠

अक्टूबर के अंत में सोने की कीमतों के रिकॉर्ड स्तर 1,32,294 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने के बावजूद, कंपनी की बिक्री मात्रा और मूल्य दोनों में बढ़ी। कंपनी की सोने की बिक्री में चार प्रतिशत, हीरों की बिक्री में पांच प्रतिशत और चांदी की बिक्री में आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई।

सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुवनकर सेन ने कहा कि हम परिचालन दक्षता बढ़ाने, कर पूर्व आय में सुधार करने और पूंजी पर प्रतिफल तथा इक्विटी पर प्रतिफल बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में