शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 190 से ज्यादा अंक की गिरावट, निफ्टी 17,350 के नीचे आया

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 190 से ज्यादा अंक की गिरावट, निफ्टी 17,350 के नीचे आया

  •  
  • Publish Date - September 13, 2021 / 12:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

Sensex nifty latest News 2021

मुंबई, 13 सितंबर (भाषा) एशियाई बाजारों में कमजोर धारणा के बीच और रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट के साथ सोमवार को सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 190 से ज्यादा अंक की गिरावट हुई।

सोमवार सुबह 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 193.16 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,111.91 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह शुरुआती सत्र में निफ्टी 37.90 अंक या 0.22 प्रतिशत गिरकर 17,331.35 पर आ गया।

सेंसेक्स में एचसीएल टेक को 1.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, टाइटन और इंडसइंड बैंक का स्थान रहा।

दूसरी ओर एचडीएफसी, भारती एयरटेल, मारुति, आईटीसी, कोटक बैंक और टाटा स्टील के शेयरों में तेजी दर्ज की गयी।

बृहस्पतिवार को पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 54.81 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 58,305.07 पर बंद हुआ था जो उसका अब तक का उच्चतम स्तर है। वहीं एनएसई निफ्टी 15.75 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 17,369.25 पर बंद हुआ था।

शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के कारण बाजार बंद थे।

एशिया में, शंघाई, सियोल और हांगकांग के शेयर मध्य सत्र सौदों में नकारात्मक कारोबार कर रहे थे। टोक्यो के शेयर बाजार में गिरावट देखी गयी।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और अस्थायी विनिमय आंकड़ों के अनुसार उन्होंने बृहस्पतिवार को 423.44 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.62 प्रतिशत की उछाल के साथ 73.37 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

भाषा प्रणव

प्रणव