शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 700 अंक उछला

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 700 अंक उछला

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 700 अंक उछला
Modified Date: October 20, 2025 / 10:44 am IST
Published Date: October 20, 2025 10:44 am IST

मुंबई, 20 अक्टूबर (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में तेजी और विदेशी निवेशकों की लिवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुले।

वैश्विक बाजारों में जोरदार तेजी से भी स्थानीय बाजारों को समर्थन मिला।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 704.37 अंक बढ़कर 84,656.56 पर पहुंच गया। दूसरी ओर 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 216.35 अंक बढ़कर 25,926.20 पर था।

 ⁠

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस और बजाज फिनसर्व में उल्लेखनीय बढ़त हुई।

दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट और टाटा स्टील लाल निशान में थे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 308.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत गिरकर 61.07 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में