सेंसेक्स 790 अंक उछला, निफ्टी 14,850 के ऊपर पहुंचा

सेंसेक्स 790 अंक उछला, निफ्टी 14,850 के ऊपर पहुंचा

  •  
  • Publish Date - April 28, 2021 / 10:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

मुंबई, 28 अप्रैल (भाषा) शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स में 790 अंक का उछाल आया। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आयी।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 789.70 अंक यानी 1.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,733.84 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 211.50 अंक यानी 1.44 प्रतिशत उछलकर 14,864.55 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस सर्वाधिक लाभ में रहा और इसमें करीब 8 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, कोटेक बैंक, एसबीआई, बजाज ऑटो और एचडीएफसी बैंक में भी तेजी रही।

दूसरी तरफ नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, एल एंड टी, डा. रेड्डीज और टीसीएस आदि शेयरों में गिरावट रही।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर के अनुसार, ‘‘कंपनियों की चौथी तिमाही के बेहतर परिणाम और टीके से उम्मीद बढ़ने से बाजार में लगातार तीसरे दिन सकारात्मक रुख रहा। यह तेजी अमेरकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर के बारे में निर्णय से पहले आयी है।’’

उन्होंने कहा कि बैंक और वाहन कंपनियों के शेयरों में मजबूत लिवाली देखी गयी। इसका कारण व्यापार संभावना का बढ़ना तथा इसके बने रहने की उम्मीद है।

विश्लेषकों के अनुसार इसके अलावा वायदा एवं विकल्प खंड में अनुबंधों को पूरा करने के लिये शाट कवरिंग से भी बाजार को गति मिल रही है।

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग और तोक्यो लाभ में रहे जबकि सोल नुकसान में रहा।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में मध्यह्न कारोबार में तेजी का रुख रहा।

इस बीच ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65.82 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर