Sensex Nifty latest Uodate 2022 : मुंबई, 25 मई (भाषा) एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों के लाभ में जाने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 327 अंक चढ़ गया। इससे पहले दो दिन तक सेंसेक्स में गिरावट दर्ज की गई थी।
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 326.98 अंक बढ़कर 54,379.59 अंक पर पहुंच गया, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 98.2 अंक बढ़कर 16,223.35 अंक पर था।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में इंडसइंड बैंक, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी और एचडीएफसी बढ़त वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।
दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और टाटा स्टील लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
पिछले कारोबारी सत्र में, मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 236 अंक यानी 0.43 प्रतिशत गिरकर 54,052.61 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 89.55 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,125.15 अंक पर बंद हुआ।
अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, शंघाई और सियोल लाभ में कारोबार कर रहे थे।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 114.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध आधार पर 2,393.45 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा
मानसी
मानसी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
होटल और अस्पताल की ये सारी चीजें होंगी महंगी, GST…
11 hours agoगूगल पर भूलकर भी ना करें ये चार चीजें सर्च,…
11 hours ago