मतगणना से पहले शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 140.41 अंक चढ़ा

मतगणना से पहले शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 140.41 अंक चढ़ा

  •  
  • Publish Date - May 22, 2019 / 10:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

मुंबई। लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना से एक दिन पूर्व शेयर बाजार बढ़त लेकर बंद हुआ। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को सेंसेक्स 140.41 अंक अर्थात 0.36 फीसदी की उछाल के साथ 39,110.21 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 44.85 अंक अर्थात 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 11,753.95 अंकों पर बंद हुआ। 

कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, टाटा मोटर्स डीवीआर, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, एसबीआई, बीपीसीएल और आइशर मोटर्स के शेयर में तेजी रही। वहीं आईटीसी, यस बैंक, पावर ग्रिड, टीसीएस और हिंदुस्तान लीवर के शेयर में गिरावट नजर आई।  

यह भी पढ़ें : एंटी-नारकोटिक्स सेल ने 212 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार 

इसी तरह निफ्टी में देखें तो टेक महिंद्रा, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस, इन्फ्राटेल, यस बैंक और जी एंटरटेनमेंट के शेयर के भाव गिर गए। जबकि एफएमसीजी, निफ्टी आईटी और निफ्टी मीडिया को छोड़कर निफ्टी के सारे सेक्टोरल इंडिसेज में बढ़त रही।