कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 142.09 अंक चढ़ा

कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 142.09 अंक चढ़ा

  •  
  • Publish Date - February 21, 2019 / 12:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

मुंबई। कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 142.09 अंक अर्थात 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 35,898.35 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 54.40 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,789.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आई इस तेजी के पीछे विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली कारण रही।

कारोबार के दौरान औषधि, धातु, वाहन तथा बैंक शेयर्स चढ़े। सेंसेक्स में टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स, वेदांता, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज आटो, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एल एंड टी तथा एसबीआई के शेयर रहे। जबकि टॉप लूजर में यस बैंक, कोल इंडिया इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, आईटीसी तथा टीसीएस के शेयर रहे।

यह भी पढ़ें : सदन में गूंजा बंदरों के आतंक का मुद्दा, कमल विहार योजना को आम लोगों के लिए खोलने की मांग 

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो हांगकांग का हैंग सेंग 0.41 फीसदी और जापान का निक्केई में 0.15 प्रतिशत की तेजी रही। जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.34 प्रतिशत तथा कोरिया का कोसपी 0.04 प्रतिशत नीचे आए।