9 दिन बाद शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 227 अंक उछला

9 दिन बाद शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 227 अंक उछला

  •  
  • Publish Date - May 14, 2019 / 11:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

मुंबई। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार में उछाल आया। शेयर बाजार में यह रौनक 9 दिन की गिरावट के बाद लौटी है। सेंसेक्स 227 अंक उछलकर 37,318 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 96 अंको की बढ़त लेकर 11244 पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को शेयर मार्केट दिनभर के उठापटक के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ था। सोमवार को सेंसेक्स 10 अंकों की गिरावट के बाद 37,452 पर और निफ्टी 23 अंक लुढ़ककर 11255 पर पहुंच गया था।

कारोबारी सत्र के दौरान रिलायंस का शेयर 2.33 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। सेंसेक्स पर रिलायंस का इंडेक्स 90.97 फीसदी रहा। वहीं सन फार्मा शेयर्स में 5.87 फीसदी की सबसे ज्यादा तेजी देखी गई। निफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो टाइटन, भारतीय इन्फ्राटेल, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी और एचयूएल के शेयर टॉप गेनर रहे।

यह भी पढ़ें : रेप पीड़िता ने लगाई खुद को आग, 75 से 80 फीसदी जली, कहा- अब कोई नहीं करेगा दुष्कर्म 

निफ्टी में टॉप लूज़र्स में आयशर मोटर्स, जी एंटरटेनमेंट, सन फार्मा, इंडिया बुल्स हाउसिंग, येस बैंक के शेयर शामिल रहे। गौरतलब है कि शेयर बाजार पिछले 9 कारोबारी दिनों से गिरावट ही देख रहा था। बाजार के अब थोड़ा संभलने से निवेशकों ने राहत की सांस ली है।