गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का शेयर पहले दिन के कारोबार में 49 प्रतिशत चढ़ा |

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का शेयर पहले दिन के कारोबार में 49 प्रतिशत चढ़ा

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का शेयर पहले दिन के कारोबार में 49 प्रतिशत चढ़ा

:   Modified Date:  September 9, 2024 / 06:19 PM IST, Published Date : September 9, 2024/6:19 pm IST

नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का शेयर सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद निर्गम मूल्य 529 रुपये से करीब 49 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ।

बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 41.77 प्रतिशत बढ़त के साथ 750 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। दिन में यह 48.85 प्रतिशत चढ़कर 787.45 रुपय पर पहुंच गया। अंत में यह 48.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 787.05 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर यह 36.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 721.10 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 43.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 757.15 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 997.19 करोड़ रुपये रहा।

दिन में बीएसई पर कंपनी के 3.97 लाख शेयरों और एनएसई पर 7.89 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बुधवार को 201.44 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी के 168 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 503-529 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग तकनीकी सामान जैसे डिस्क एंड स्ट्रिप स्प्रिंग्स (डीएसएस), कॉइल एंड स्पाइरल स्प्रिंग्स (सीएसएस) और स्पेशल फास्टनिंग सॉल्यूशन्स (एफएफएस) की घटक विनिर्माता है।

भाषा निहारिका निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)