एमटीएआर टैक्नालाजीज का शेयर सूचीबद्ध होने पर 85 प्रतिशत से अधिक चढ़ा | Shares of MPAR Technologies climb over 85 per cent when listed

एमटीएआर टैक्नालाजीज का शेयर सूचीबद्ध होने पर 85 प्रतिशत से अधिक चढ़ा

एमटीएआर टैक्नालाजीज का शेयर सूचीबद्ध होने पर 85 प्रतिशत से अधिक चढ़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : March 15, 2021/6:40 am IST

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) एमटीएआर टैक्नालॉजीज के शेयरों ने सोमवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने पर धमाकेदार शुरूआत की। सूचीबद्ध होने के साथ ही कंपनी का शेयर इसके इश्यू मूल्य से 85 प्रतिशत प्रीमियम पर बोला गया। कंपनी ने शेयरों के लिये इश्यू मूल्य 575 रुपये रखा था।

बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर सूचीबद्ध होने के साथ ही 1,063.90 रुपये पर बोला गया। यह इसके इश्यू मूल्य 575 रुपये के मुकाबले 85 प्रतिशत ऊंचा रहा। इसके बाद यह और चढ़कर 1,125 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 1,050 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ जो कि इश्यू मूल्य से 82.60 प्रतिशत का प्रीमियम रहा।

एमटीआर टैक्नालाजीज का प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बाजार में उतरने पर 200.79 गुणा बोलियां प्राप्त करने में सफल रहा था। इश्यू के लिये 574- 575 रुपये का मूल्य दायर तय किया गया था जबकि इश्यू का आकार 597 करोड़ रुपये का था।

हैदराबाद स्थित यह कंपनी परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में काम आने वाले प्रेसराइज्ड वाटर रिएक्टर्स, एरोस्पेश इंजन, मिसाइल सिस्टम्स, एयरक्राफट कंपोनेंट और इस तरह के कई अन्य महत्वपूर्ण कलपुर्जों को बनाती है।

भाषा

महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)