नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) वित्त प्रौद्योगिकी कंपनी पाइन लैब्स का शेयर अपने निर्गम मूल्य 221 रुपये के मुकाबले 9.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ शुक्रवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई और एनएसई दोनों पर शेयर 9.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 242 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में एनएसई और बीएसई पर क्रमशः 24.43 प्रतिशत व 24.36 प्रतिशत चढ़कर 275 रुपये तथा 274.85 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन एनएसई पर 31,118.29 करोड़ रुपये और बीएसई पर 31,095.32 करोड़ रुपये रहा।
पाइन लैब्स के आईपीओ को गत मंगलवार को बोली के अंतिम दिन 2.46 गुना अभिदान मिला था।
आईपीओ 2,080 करोड़ रुपये के नए शेयर और 8.23 करोड़ से अधिक शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था। इसके लिए 210-221 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।
कंपनी की योजना नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग ऋण चुकाने, आईटी परिसंपत्तियों में निवेश, क्लाउड बुनियादी ढांचे पर व्यय, प्रौद्योगिकी विकास पहल और ‘डिजिटल चेकआउट पॉइंट्स’ की खरीद के लिए करने की है।
भाषा निहारिका
निहारिका