सांसेरा इंजीनियरिंग के शेयर नौ फीसदी बढ़कर सूचीबद्ध हुए |

सांसेरा इंजीनियरिंग के शेयर नौ फीसदी बढ़कर सूचीबद्ध हुए

सांसेरा इंजीनियरिंग के शेयर नौ फीसदी बढ़कर सूचीबद्ध हुए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : September 24, 2021/2:20 pm IST

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) ऑटो कलपुर्जा विनिर्माता सांसेरा इंजीनियरिंग के शेयर शुक्रवार को अपने पहले कारोबारी दिन में 744 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले नौ फीसदी बढ़कर सूचीबद्ध हुए।

सांसेरा के शेयर बीएसई पर निर्गम मूल्य के मुकाबले नौ फीसदी प्रीमियम के साथ 811.35 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। बाद में शेयर 13.17 फीसदी बढ़कर 842 रुपये पर पहुंच गए।

एनएसई पर शेयर नौ फीसदी की तेजी के साथ 811.50 रुपये पर सूचीबद्ध हुए।

सांसेरा इंजीनियरिंग का आईपीओ 14 सितंबर को खुलकर 16 सितंबर को बंद हुआ था। कंपनी ने एंकर निवेशकों को 382.05 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए हैं।

कंपनी का आईपीओ पूरी तरह प्रवर्तकों तथा निवेशकों की ओर से बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में था। इसमें कुल 1,72,44,328 इक्विटी शेयरों की पेशकश की गई। आईपीओ के लिए 734-744 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers