स्टड्स एक्सेसरीज के शेयर की बाजार में धीमी शुरुआत, तीन प्रतिशत से अधिक लुढ़का

स्टड्स एक्सेसरीज के शेयर की बाजार में धीमी शुरुआत, तीन प्रतिशत से अधिक लुढ़का

  •  
  • Publish Date - November 7, 2025 / 11:07 AM IST,
    Updated On - November 7, 2025 / 11:07 AM IST

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) हेलमेट विनिर्माता स्टड्स एक्सेसरीज लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 585 के मुकाबले तीन प्रतिशत से अधिक गिरावट के साथ शुक्रवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर की शुरुआत निर्गम मूल्य से 2.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 570 रुपये पर हुई। एनएसई पर यह 3.41 प्रतिशत फिसलकर 565 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,255.54 करोड़ रुपये रहा।

स्टड्स एक्सेसरीज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन शुक्रवार को 73.25 गुना अभिदान मिला थाा।

कंपनी ने अपने 455 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 557-585 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।

भाषा निहारिका

निहारिका