नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी टाटा कैपिटल का शेयर अपने निर्गम मूल्य 326 रुपये से एक प्रतिशत की बढ़त के साथ सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई और एनएसई दोनों पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 1.22 प्रतिशत अधिक 330 रुपये पर शुरुआत की।
बीएसई पर यह बाद में 1.84 प्रतिशत चढ़कर 332 रुपये पर आ गया।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन सुबह के कारोबार के दौरान 1,38,658.65 करोड़ रुपये रहा।
टाटा कैपिटल के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बुधवार को पूर्ण अभिदान मिला था।
कंपनी ने अपने बहुप्रतीक्षित 15,512 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 310-326 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।
टाटा कैपिटल का आईपीओ इस साल का सबसे बड़ा निर्गम है।
कुल 47.58 करोड़ शेयर का आईपीओ 21 करोड़ के नए शेयर और 26.58 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था।
टाटा कैपिटल में वर्तमान में टाटा संस की हिस्सेदारी 88.6 प्रतिशत जबकि आईएफसी की 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
भाषा निहारिका
निहारिका