अर्बन कंपनी का शेयर पहले दिन के कारोबार में 62 प्रतिशत चढ़ा

अर्बन कंपनी का शेयर पहले दिन के कारोबार में 62 प्रतिशत चढ़ा

अर्बन कंपनी का शेयर पहले दिन के कारोबार में 62 प्रतिशत चढ़ा
Modified Date: September 17, 2025 / 05:44 pm IST
Published Date: September 17, 2025 5:44 pm IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) ऐप-आधारित सौंदर्य और घरेलू सेवा मंच अर्बन कंपनी लिमिटेड का शेयर बुधवार को निर्गम मूल्य 103 रुपये से 62 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

कंपनी के शेयर ने बीएसई में निर्गम मूल्य से 56.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 161 रुपये पर कारोबार शुरू किया। दिन के कारोबार के दौरान, यह 73.78 प्रतिशत बढ़कर 179 रुपये पर पहुंच गया। अंत में कंपनी का शेयर 62.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 167.05 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई में, शेयर 57.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 162.25 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में कंपनी का शेयर 61.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 166.83 रुपये पर बंद हुआ।

 ⁠

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 23,986.74 करोड़ रुपये रहा।

मात्रा के लिहाज से, बीएसई में कंपनी के 149.88 लाख शेयरों का कारोबार हुआ और दिन के दौरान एनएसई में 1,960.31 लाख शेयरों का आदान-प्रदान हुआ।

अर्बन कंपनी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निवेशकों की भारी भागीदारी मिली, पिछले सप्ताह शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन इस निर्गम को 103.63 गुना अभिदान मिला।

1,900 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का मूल्य दायरा 98-103 रुपये प्रति शेयर था।

कंपनी नए निर्गमों के माध्यम से जुटाए गए धन का उपयोग नई प्रौद्योगिकी विकास और क्लाउड अवसंरचना, अपने कार्यालयों के लिए पट्टे के भुगतान, विपणन गतिविधियों और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी।

अर्बन कंपनी की भारत के अलावा, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर और सऊदी अरब में भी उपस्थिति है।

इसका मंच उपभोक्ताओं को सफाई, कीट नियंत्रण, विद्युत कार्य, प्लंबिंग, बढ़ईगीरी, उपकरण सर्विसिंग और मरम्मत, पेंटिंग, त्वचा की देखभाल, सहित विभिन्न सेवाओं का आसानी से ऑर्डर करने में सक्षम बनाता है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में