शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने डिजिटल सोने के बदले कर्ज देने को इंडिया गोल्ड के साथ हाथ मिलाया |

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने डिजिटल सोने के बदले कर्ज देने को इंडिया गोल्ड के साथ हाथ मिलाया

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने डिजिटल सोने के बदले कर्ज देने को इंडिया गोल्ड के साथ हाथ मिलाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : December 7, 2021/6:40 pm IST

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएसएफबी) ने मंगलवार को डिजिटल सोने के बदले कर्ज सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी इंडिया गोल्ड के साथ भागीदारी की घोषणा की।

एसएसएफबी ने एक बयान में कहा कि इस सहयोग के माध्यम से ग्राहक 60,000 रुपये तक के तत्काल और डिजिटल ऋण के लिए अपने डिजिटल तरीके से रखे सोने का उपयोग कर सकेंगे। ऋण चुकाने पर ग्राहकों के पास नया कर्ज लेने या फिर अपना सोना घर पर प्राप्त करने का विकल्प होगा।

बयान के अनुसार, ग्राहक स्वर्ण ऋण शुरुआती मासिक एक प्रतिशत ब्याज पर ले सकेंगे। ग्राहकों को अपनी स्वर्ण संपत्ति के एवज में कर्ज लेने को लेकर शाखाओं के चक्कर नहीं लगाने होंगे। साथ ही उन्हें कम कागजी दस्तावेजों के साथ तुंरत कर्ज मिलेगा और कोई प्रसंस्करण शुल्क नहीं देना होगा।

भाषा

रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)